Sambhar salt lake सांभर झील जयपुर

सांभर झील जयपुर की जानकारी, इतिहास | Sambhar Salt Lake

Sambhar Salt Lake / सांभर झील, राजस्थान के जयपुर से 80 किलोमीटर दूर स्थित एक ‘खारे पानी’ का झील है। यह झील समुद्र तल से 1,200 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। जब यह भरी रहती है तब इसका क्षेत्रफल 90 वर्ग मील रहता है। इसमें तीन नदियाँ आकर गिरती हैं। भारत में नमक की सबसे बड़ी झील के लिए मशहूर सांभर लेक पर्यटको के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं। यहां कई बॉलीवुड फिल्मो का शूटिंग हो चूका हैंंं


सांभर झील की जानकारी – Sambhar Lake Information

सांभर झील में अनुमान है कि अरावली के शिष्ट और नाइस के गर्तों में भरा हुआ गाद ही नमक का स्रोत है। गाद में स्थित विलयशील सोडियम यौगिक वर्षा के जल में घुसकर नदियों द्वारा झील में पहुँचाता है और जल के वाष्पन के बाद झील में नमक के रूप में रह जाता है।

सांभर झील पूरे भारत भर में एक प्रसिद्ध स्थान है इस झील की खास बात ये हैं कि यहाँ पर नमक उत्पादन होता है यहाँ पर मीठा पानी नहीं है। यह पर्यटन की दृष्टि से भी अत्‍यन्‍त आकर्षक स्‍थल है। इस झील से नमक उत्पादन हेतु ‘साम्भर नामक परियोजना’ भी चलाई जा रही है।

बरसों का इतिहास रखने वाली यह झील रामसर साइट विश्व धरोहर में शामिल है। एक समय था जब इस झील में राजस्थान से ही नही बल्कि पंजाब व हरियाणा की नदियों के पानी की भी आवक होती थी। लेकिन आस-पास में बांध, एनिकट व अतिक्रमण के कारण नदियों का झील से सम्पर्क टूट गया है। नतीजन हालात यह पैदा हो गए कि पिछले तीन दशकों में यह झील कभी पूरी नहीं भर सकी।

सांभर झील पर एक नजर – Sambhar Jheel

कैचमेंट एरिया- 7500 वर्ग किलोमीटर
लंबाई- 35.5 गुणा 9.5 किलोमीटर
बारिश के दौरान- 230 वर्ग किलोमीटर
गहराई- 0.61 मीटर परिधि- 96 किलोमीटर
फैलाव- जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर तक समुद्र तट से ऊंचाई- 360 से 364 मीटर

सांभर में राजकुमार हिरानी की चर्चित फ़िल्म ‘पीके’ के अलावा राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली-6’, संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’, संजय दत्त अभिनीत ‘शेर’ सहित कई फ़िल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। सांभर प्रवासी पक्षियों की पसंदीदा जगहों में एक है।

अंग्रेज़ों के ज़माने की इस रेलवे लाइन पर छोटी ट्रॉलीनुमा गाड़ियां ही चलती हैं या फिर नमक ढोने वाले वैगन। आज़ादी के पहले सांभर नमक उत्पादन का केंद्र और समृद्ध क़स्बा था। बाद में यहां के नमक व्यवसायी कोलकाता और मुंबई जा बसे. उनकी हवेलियां अब शूटिंग के काम आ रही हैं।


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान स्थित कुम्भलगढ़ किला घाणेराव के चुनिंदा खास पर्यटन स्थल

History Of Aamer Fort आमेर के किले का इतिहास

Rishikesh Temple :