Rishikesh Temple :

Rishikesh Temple : 

 Mount Abu, In Rajasthan






The temple is believed to be 7000 years old, built by King Amrish who established Amravati civilization. The literal meaning of this temple is "mouth of a cow."One needs to climb 700 steps to reach the top most section of the temple. Many interesting stories are associated with the formation of this temple. This temple is dedicated to Saint Vashishtha. It is said that Saint Vashishtha performed a Yagna at this place which created the 4 major Rajput clans. Built by cutting it out from a huge rock, the temple has a stone carved cow's head that has a natural spring flowing through the mouth of a marble cow. Nearby you will find statues of Nandi, Saint Vashishtha, Lord Ram and Lord Krishna. 
In hindi
माना जाता है कि मंदिर 7000 साल पुराना है, जिसे राजा अमरीश ने बनवाया था जिसने अमरावती सभ्यता की स्थापना की थी। इस मंदिर का शाब्दिक अर्थ है "एक गाय का मुँह"। मंदिर के सबसे ऊपरी हिस्से तक पहुँचने के लिए 700 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। इस मंदिर के निर्माण से कई रोचक कहानियां जुड़ी हुई हैं। यह मंदिर संत वशिष्ठ को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है कि संत वशिष्ठ ने इस स्थान पर यज्ञ किया था जिससे 4 प्रमुख राजपूत वंशों की उत्पत्ति हुई थी। इसे एक विशाल चट्टान से काटकर बनाया गया है, मंदिर में एक पत्थर की नक्काशीदार गाय का सिर है, जिसमें संगमरमर की गाय के मुंह से प्राकृतिक झरना बहता है। पास में आपको नंदी, संत वशिष्ठ, भगवान राम और भगवान कृष्ण की प्रतिमाएं मिलेंगी।



Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान स्थित कुम्भलगढ़ किला घाणेराव के चुनिंदा खास पर्यटन स्थल

History Of Aamer Fort आमेर के किले का इतिहास

Computer Basics - What is a Computer?