History Of Aamer Fort आमेर के किले का इतिहास
आमेर के किले का इतिहास- History Of Aamer Fort आमेर किला (Amer Fort) आमेर में स्थापित है । आमेर 4 वर्ग किलोमीटर (1.5 वर्ग मीटर ) में फैला एक शहर है जो भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। आमेर किला ऊँचे पर्वतो पर बना हुआ है। यह जयपुर क्षेत्र का मुख्य पर्यटन क्षेत्र है। असल में आमेर शहर को मीणाओ ने बनवाया था और बाद में राजा मान सिंह ने वहां प्रथम शासन किया था। आमेर किले का इतिहास - History Of Amer Fort आमेर का किला हिन्दू कला के लिए प्रसिद्ध है। किले में बहुत से दर्शनीय पथदीप, दरवाजे और छोटे तालाब बने हुए है। आमेर किले में पानी का मुख्य स्त्रोत है। आमेर के कलात्मक माहौल को हम उसकी दीवारों में देख सकते हैं। जो लाल पत्थर और मार्बल से बनी हुई हैं। किले में आँगन भी बना हुआ है। किले में दीवान-ए-आम, दीवान-ए-ख़ास और शीश महल ओट जय मंदिर और सुख निवास भी बना हुआ है जहाँ हमेशा ठंडी और ताजा प्राकृतिक हवाएं चलती रहती हैं। इसलिए आमेर किले को कई बार आमेर आमेर महल भी कहा जाता है। इस महल मे...